Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले इतने मामले

उत्तर नारी डेस्क  

उत्तराखण्ड में बुधवार को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। राज्य में पहली बार 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 6054 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 108 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी 45383 पहुंच गई है। 

बता दें कि बुधवार को 3485 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों कि संख्या 1 लाख 68 हजार 616  हो चुकी हैं, जिसमें से 1 लाख 17 हजार 221 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 2417 मरीज दम तोड़ चुके है। वहीं, राज्य में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या  213 हो गई है। 

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में सबसे अधिक 2329 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 1178, नैनीताल में 665, ऊधमसिंह नगर में 849, पौड़ी में 174, टिहरी में 109, रुद्रप्रयाग में 22,  पिथौरागढ़ में 51, उत्तरकाशी में 81, अल्मोड़ा में 140, चमोली में 175, बागेश्वर में 128 और चंपावत में 153 संक्रमित मिले।

Comments