उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में प्रतिदिन 300 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते की हुए महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में खिलाड़ियों की सुबह और शाम की प्रैक्टिस में फिलहाल 9 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। हालांकि छात्र, छात्रावास में रहकर वार्षिक और बोर्ड परीक्षा की तैयार करते रहेंगे।
बता दें, कि कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश ममगाईं की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि खिलाड़ियों के स्वास्थय और सुरक्षा को देखते हुए अध्यक्ष जिला टास्क फोर्स खेल की स्वीकृति और सचिव मैनेजमेंट बोर्ड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज सोसाइटी के निर्देशों के बाद प्रातःकालीन और सांयकालीन प्रशिक्षण 9 अप्रैल तक स्थगित किया गया है।