Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना विस्फोट : 24 घंटे में मिले 4339 नए संक्रमित मामले

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है और साथ ही रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को उत्तराखण्ड में 4339 और लोग संक्रमित मिले हैं l जबकि 49 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जी हाँ, प्रदेश में एक दिन में मरने वालों की यह संख्या अब तक की सर्वाधिक है, इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2021 हो गयी है। वहीं, 1179 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 107450 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 29949 मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 1605, हरिद्वार में 1115, ऊधमसिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी में 243, चमोली में 184, चंपावत में 187, अल्मोड़ा में 131, टिहरी में 78, उत्तरकाशी मेें 38, रुपद्रयाग में 35, पिथौरागढ़ में 40, बागेश्वर जिले में 34 संक्रमित मिले हैं।

Comments