उत्तर नारी डेस्क
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को उत्तराखण्ड में कोरोना के 439 नए मरीज मिले और 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 101714 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 1725 हो गई है।
आपको बता दें कि शनिवार को 176 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 95825 हो गई है। जबकि 2638 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.66 प्रतिशत जबकि रिकवरी रेट 94 प्रतिशत के करीब रह गया है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून में 228, हरिद्वार में 85, नैनीताल में 45, यूएस नगर में 23, उत्तरकाशी में 17, टिहरी में 6, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 3, चमोली में 2, बागेश्वर में 16 जबकि अल्मोड़ा में 1 मरीज संक्रमित मिला है।