Uttarnari header

uttarnari

कोरोना का उत्तराखण्ड मुक्त विश्व विद्यालय की परीक्षाओं में साया, स्थागित हुई परीक्षाएं, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा हैं। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या और मृतकों की संख्या डरा रही हैं। इसको देखते हुए उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने भी शीतकालीन सत्र से संबंधित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 

जी हाँ, विश्वविद्यालय से समबद्ध समस्त अध्ययन केन्द्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की वर्तमान समय में होने वाली परीक्षाओं को कोरोना महामारी के दृष्टिगत 26 अप्रैल 2021 से आयोजित होने वाली परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

बता दें, इससे पहले उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने शीतकालीन सत्र 2019-20 की स्नातक और स्नातकोत्तर साइंस कक्षाओं की भी सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से रद कर दी हैं। जिनमे फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी, ज्योग्राफी, और फॉरेस्ट्री के प्रेक्टिकल शामिल है। 

प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु :

1- कुलपति महोदय के विशेष कार्याधिकारी को कुलपति जी के सूचनार्थ।

2. समस्त क्षेत्रीय कार्यालय व अध्ययन केन्द्र उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को सूचनार्थ व आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

3. आई0सी0टी0 अनुभाग को इस आशय के साथ कि उक्त सूचना को विश्वविद्यालय वैबसाइट पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। 

4. आर0एस0डी0 अनुभाग को इस आशय के साथ कि वह उक्त सूचना को सभी क्षेत्रीय कार्यालयों व अध्ययन केन्द्रों को मेल के माध्यम से सूचित करवायें।

5. कुलसचिव व उप कुलसचिव ।

6- जनसम्पर्क अधिकारी को उक्त सूचना दैनिक समाचार पत्रों में प्रचारित प्रसारित करने हेतु प्रेषित

7. वि०वि० कार्यालय एवं संबंधित पत्रावली ।



Comments