उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले के सतपुली में सोलर पावर प्लांट में काम कर रहे एक व्यक्ति (51 वर्षीय) की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मजदूर कोरोना पाजिटिव था और हंस फाउंडेशन अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने मृतक का शव कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सील कर परिजनों को सौंप दिया है।
राजस्व उपनिरीक्षक लंगूर वल्ला अब्दुल हमीद ने बताया कि सतपुली तहसील के निकट सोलर प्लांट में कार्यरत अमरोहा, उत्तर प्रदेश निवासी 51 वर्षीय मजदूर कोरोना संक्रमित था। सोमवार को दोपहर में उसे गंभीर हालत में हंस फाउंडेशन अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार अन्य परिजनों की मौजूदगी में उधम सिंह नगर में करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने गाइडलाइन के अनुसार शव को परिजनों के सुर्पद कर दिया।