Uttarnari header

uttarnari

उत्तरखण्ड में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ़्तार, 24 घंटे में 5084 नए मामले

उत्तर नारी डेस्क  

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण से हालात भयावह होते जा रहे हैं। स्थिति ये है कि हर दिन कोरोना संक्रिमतों की संख्या में अब तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5084 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 81 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के 1 लाख 47 हजार 433 मामले सामने आए हैं। जिनमें 1 लाख 8 हजार 916 लोग स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 33330 पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 2102 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। जिले में 1736 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 958, नैनीताल में 592, ऊधमसिंहनगर में 378, चंपावत में 321, पौड़ी गढ़वाल में 301, उत्तरकाशी में 215, टिहरी गढ़वाल में 190, पिथौरागढ़ में 123, अल्मोड़ा में 117, चमोली में 90, रुद्रप्रयाग में 53 और बागेश्वर में 10 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।

Comments