Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, मिले 500 नए मामले

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की गति तेजी से बढ़ती ही जा रही हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तकरीबन सवा तीन महीने बाद गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 500 नए मामले सामने आए हैं। जी हाँ, 23 दिसम्बर को राज्य में 564 मामले सामने आये थे और तब से लेकर आज तक यह सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिखाई दे रहा है। खासकर राजधानी देहरादून में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज मिलने से सरकार की मुश्किल बढ़ गई है।

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 11, यूएस नगर में 22, उत्तरकाशी में 1, चम्पावत में 1, चमोली में 1, बागेश्वर में 4 जबकि अल्मोड़ा जिले में 5 नए संक्रमित मिले हैं। 

आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के कुल मरीजों का संख्या 100911 हो गई है। जबकि इसमें से 95455 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं, 2236 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही राज्य में अब तक 1719 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.66 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94.59 प्रतिशत रह गई है।

Comments