उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही हैं। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। ऐसे में ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है। इसका सही तरीके से उपयोग बहुत जरूरी है और साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद से कई जगहों पर छापेमारी भी की गई है और ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं।
आपको बता दें कि इस बीच देहरादून जिलाधिकारी ने देहरादून और ऋषिकेश के कई ऑक्सीजन एजेंसियों और सप्लायर्स के नंबर भी जारी किए हैं। जिनको फोन करने पर आपको ऑक्सीजन मिल जाएगा।