Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : विशेष विमान से छात्रों को घर पहुंचाएगा ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जो चिंताजनक हैं। जिसको देखते हुए ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय विशेष विमान के जरिए छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाएगा। आप जानते ही है कि ग्राफिक एरा में देश के कई राज्यों के छात्र पढ़ते हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अब छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए विवि प्रशासन भी उनको सुरक्षित घर पहुंचाने के प्रयास में लगा हुआ है। बता दें कि विशेषकर उन राज्यों और शहरों के छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है, जिनकी सड़क मार्ग से दूरी अधिक है। वहीं यात्रा के समय उनके भोजन और पानी की व्यवस्था भी विश्वविद्यालय करेगा।

बता दें कि नजदीकी इलाकों के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय पहले ही विशेष बसों व वाहनों के जरिये घर पहुंचा चुका है। अब दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों के लिए विमान की व्यवस्था की गई है। आज दो शिफ्टों में छात्रों को हॉस्टल से रवाना किया जाएगा। वहीं ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहना है कि हमारे छात्र-छात्राएं हमारा परिवार है और उनकी सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। आज के माहौल को देखते हुए उन्हें घर सुरक्षित पहुँचने के लिए यह व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि अभी करीब 300 छात्र विभिन्न हॉस्टल में रह रहे हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र वे हैं, जिनके राज्यों में पहले निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसमें आंध्रप्रदेश, असम,  पटना, वाराणसी, छत्तीसगढ़, बंगलूरू, लखनऊ के छात्र शामिल हैं।

Comments