Uttarnari header

uttarnari

जिला प्रशासन प्लाज्मा डोनेट करने वालों का डाटाबेस करेगा तैयार, जरूरतमंदों की होगी मदद

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना महामारी की दूसरी लहर विकराल होती जा रही है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अब प्लाज्मा डोनेट करने वालों का डाटाबेस तैयार करेगा। साथ ही ऐसे लोगों का नाम, पता व मोबाइल नंबर प्रशासन के पास सुरक्षित रखेगा। अगर कोई कोविड मरीज को प्लाज्मा की जरूरत होती है तो वह अस्पताल प्रशासन या डोनर से संपर्क कर सकेंगे।

इस पहल से कोविड मरीज को जरूरत पड़ने पर मदद की जा सकेगी। साथ ही कोविड से ठीक हो चुके लोगों के साथ प्लाज्मा डोनरों का डाटाबेस तैयार होने से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए काफी मदतगार भी साबित होगा। 

डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि इस मामले में सभी निजी अस्पतालों को डाटाबेस संबंधित प्रारूप भेज दिया गया है। अस्पताल प्रशासन प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएगा। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय अपनाए जा रहे हैं। सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिक से अधिक लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आने की अपील की है। इससे जरूरतमंदों को तत्काल मदद पहुंचाई जा सकती है।

सीडीओ भंडारी ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी में बीमारी से स्वस्थ्य हुए व्यक्ति के रक्त में पाए जाने वाले एंटीबाडी का उपयोग संक्रमित रोगियों के इलाज में किया जाता है। इच्छुक संक्रमित व्यक्ति पाॅजटिव होने के चार से छह सप्ताह बाद अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। प्लाज्मा डोनेट करने वाले को ऑनलाइन पोर्टल https://tinyurl.com/plasmaDonorNtl पर जानकारी देनी होगी। जिला प्रशासन जरूरत होने पर इच्छुक प्लाज्मा डोनेटर्स से संपर्क करेगा।

Comments