उत्तर नारी डेस्क
सीबीएसई से संबद्ध निजी स्कूलों में इन दिनों दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं के प्रैक्टिकल चल रहे हैं। हालंकि, कोरोना के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड की ओर से दसवीं की परीक्षाएं रद ओर बारहवी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं जो की अब बाद में कराई जाएगी। ऐसे में स्कूलों को प्रैक्टिकल करवाने के लिए थोड़ा और समय मिल गया है। अब यदि कोई विद्यार्थी जो कोरोना संक्रमित पाए गया है या फिर उसके परिवार में माता-पिता, भाई-बहन या अन्य कोई सदस्य कोरोना संक्रमित है और वह होम आइसोलेट है। तो उन्हें प्रक्टिकल देने के लिए सीबीएसई ने दूसरा मौका दिया है। जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी की गयी है।
जी हाँ बता दें, सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि यदि कोई विद्यार्थी खुद या उसके परिवार में माता-पिता, भाई-बहन या अन्य कोई सदस्य कोरोना संक्रमित है और वह प्रैक्टिकल देने में असमर्थ है तो संबंधित स्कूल उसे प्रैक्टिकल के लिए दूसरा मौका देगा। इसके लिए स्कूल को अपने रिजनल ऑफिस से 11 जून तक परामर्श लेना होगा। संबंधित छात्र के अंक अपलोड करने के दौरान उसके नाम के आगे 'सीÓ लिखना अनिवार्य होगा।
साथ ही अगर सीबीएसई से संबद्ध कोई स्कूल किसी विद्यार्थी का परीक्षा केंद्र, प्रैक्टिकल सेंटर बदलना चाहते हैं तो ई-परीक्षा 2021 पोर्टल इसमें उनकी मदद करेगा। इसके अलावा इंटरनल असेसमेंट, इंटरनल ग्रेड, रॉल नंबर वाइज कैंडिडेट लिस्ट, प्रैक्टिकल के अंक आदि अपलोड भी इसी पोर्टल के जरिए किए जा सकेंगे।