Uttarnari header

uttarnari

कोरोना के कारण यूओयू ने साइंस के सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं किए रद, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से बोर्ड परीक्षाएं तक आगे बढ़ा दी गयी है। अब कोरोना संक्रमण का साया उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी मंडराने लगा है। जिसकी वजह से संस्थानों में फिलहाल बड़ी शैक्षिक गतिविधियां रोक दी गई हैं। 

जी हाँ, कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने भी शीतकालीन सत्र 2019-20 की स्नातक और स्नातकोत्तर साइंस कक्षाओं की सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से रद कर दी हैं। जिनमे फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी, ज्योग्राफी, और फॉरेस्ट्री के प्रेक्टिकल शामिल है।  इतना ही नहीं 16 अप्रैल से होने वाली साइंस की सभी वर्कशॉप पर भी रोक लगा दी गई है।

बता दें, यूओयू के कुलसचिव प्रो. एचएस नयाल ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को लेकर यूओयू के सभी कार्मिकों को पत्र जारी किया है। जिसमें दोपहर एक बजे से दोपहर दो बजे तक रोजाना होने वाला लंच टाइम समाप्त कर दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि कार्यालय का समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। जहां 10.30 बजे मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा जिसके बाद किसी भी कार्मिक को विवि में आने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस बीच कोई भी कर्मचारी परिसर से बाहर नहीं जा सकेगा। विवि में सामूहिक बैठक, सामूहिक भोजन समेत किसी अन्य के कक्ष में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

बताते चलें, कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के दो प्राध्यापक भी बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से उन्हें आइसोलेट रहने को कहा गया है। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम आइसोलेशन के लिया कहा गया है। 

Comments