हरिद्वार कुंभ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हाँ, कुंभ में शाही स्नान के दौरान को कनखल थाना क्षेत्र के पूर्णानंद आश्रम में स्थित टेंट में आग लग गई। जिससे वहाँ अफरातफरी मच गई। इस आग ने देखते ही देखते 20 टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन विभाग की 10 से अधिक फायर यूनिट, कनखल थाना प्रभारी और मेला प्रभारी मौके पर पहुँचे और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि गैस के 16 सिलेंडर फटने से बचा लिए गए।
बताया जा रहा है कि पांडाल में एक श्रद्धालु खाने में तड़का लगा रहा था। इसी दौरान तेल के आग पकड़ने के बाद नीचे बिछाई गई पुराल और टेंट के पांडाल धू-धूकर जलने लगे। राहत की बात यह है की आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
आपको बता दें, कि बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे एक श्रद्धालु परिवार पांडाल के भीतर गैस पर खाना बना रहा था। अचानक तेल ने आग पकड़ ली। लौ उठने पर श्रद्धालुओं के हाथ से बर्तन छूटकर नीचे गिर गया, जिससे जमीन पर बिछाई गई पुराल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे पांडाल को अपनी चपेट में ले लिया और श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई।