उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के जंगलों की आग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वन कर्मी एक जंगल की आग बुझा रहे हैं तो दूसरा जंगल धधक जा रहा है। आए दिन आग घरों की ओर बढ़ रही है। कई घर इस आग की चपेट में आकार जलकर राख हो गए तो वहीं मावेशियों की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार से पहाड़ों में लगी आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद मांगी थी और जो मांग पूरी हो गई है। जी हां बता दें कि पहाड़ों के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए केंद्र सरकार ने 2 हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने को कहा जिसमें से एक हेलीकॉप्टर देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह 8:30 बजे पहुंचा। वहीं दिल्ली से एक हेलीकॉप्टर अभी और आना है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के अनुरोध के बाद केंद्र सरकार ने हर संभव मदद का भरोसा दिया था। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली से एक हेलीकॉप्टर उत्तराखण्ड में पहुंच चुका हैं। डोईवाला तहसील के नायब तहसीलदार रूप सिंह ने बताया दिल्ली से एक हेलीकॉप्टर आग बुझाने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच चुका हैं।
आपको बताते चले कि जंगल की आग पर काबू पाने के लिए एक हेलीकॉप्टर गौचर में तैनात रहेगा और टिहरी झील से पानी लेगा। वहीं, दूसरा हेलीकॉप्टर हल्द्वानी में तैनात रहेगा और भीमताल झील से पानी लेगा। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा रहा है।