Uttarnari header

uttarnari

हरक ने बताया त्रिवेंद्र की कुर्सी गवाने का राज, कहा - उनकी हाय लग गई

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजनीति में नेतृत्व परिवर्तन के बाद काफी कुछ बदला है। बीजेपी पार्टी के नेता अब आपस में ही एक दूसरे की चुटकी ले रहे है। हालंकि यह चुटकी लेने का अंदाज़ अक्सर नेता एक दूसरे की पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर लेते थे। लेकिन इन दिनों बीजेपी भी कुछ इसी राह चल पड़ी है।

जी हाँ, चार साल तक राज करने वाली प्रचंड बहुमत की बीजेपी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मची उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में मंत्री रहे हरक सिंह रावत आजकल त्रिवेंद्र पर जमकर निशाना साध रहे है। अब उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत पर फिर बयान दिया है और यह बयान साफ़ तौर से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सीएम रहते श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने और साथ ही उनके कार्यकाल में नियुक्त कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल देने को लेकर सामने आया है। हरक सिंह कहते हैं कि जिन कर्मचारियों को तब दीवाली के मौके पर हटाया गया, उनके बच्चों की दिवाली कैसे गुजरी होगी। हरक सिंह कहते हैं हटानों वालों पर उनकी हाय लग गई। हरक यहीं नहीं रुके, उन्होंने त्रिवेंद्र रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी ईमानदारी का क्या फायदा, जो किसी का भला न कर सके। ऐसी ईमानदार लोगों को संग्रहालय में रख देना चाहिए। हरक कहते हैं कि ईमानदार होना कोई तमगा नहीं है। ईमानदार तो हर व्यक्ति को होना ही चाहिए। हारक सिंह रावत के इस बयान पर सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी समर्थन किया हैं। 

बता दें, कि पिछले दिनों गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने के त्रिवेंद्र सरकार के फैसले पर भी हरक सिंह रावत असहमति जता चुके है। 

अब सत्तापक्ष में घमासान हो तो भला विपक्ष कैसे चुप बैठे रह सकता है इस पर अब कांग्रेस भी खुल का चटकारे ले रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि ये बीजेपी का वैसे तो अंदरूनी मामला है, लेकिन आप देखते रहिए धीरे-धीरे सारी चीजें सामने आएंगी।

Comments