Uttarnari header

uttarnari

हरदा ने फिर भाजपा पर साधा निशाना, कहा - भाजपा सरकार में सब कुछ रहा ठप

उत्तर नारी डेस्क

सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन था। जहां आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस ने अपने कई महारथियों को मैदान में उतारा।  

तो वहीं, आज सल्ट उचुनाव के अंतिम चरण में पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र के पोखरी में चुनावी सभा की। साथ ही कांग्रेसियों से एकजुट होकर प्रत्याशी गंगा पंचोली को बहुमत से जिताने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सल्ट में विकास की गंगा के लिए कोरोना से लड़कर उठ खड़े होने की ताकत इष्टदेव ने दी है। उपचुनाव जीत कर ही प्रदेश में तरक्की व रोजगार की राह निकलेगी। जनादेश व कार्यकर्ताओं की मेहनत से ऐसी गंगा लाएंगे जो पूरे उत्तराखण्ड में विकास की धारा बन विकास कार्यों को सींचेगी। इसके साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने 'सच की चेली गंगा पंचोली' का नारा देकर सल्ट वालों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। 

वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने फिर से सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने ही सरकार गिराई है। युवाओं को रोजगार, गांवों के विकास को कई योजनाएं शुरू की गयी लेकिन भाजपा सरकार में सब कुछ ठप रहा।  

Comments