उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हरीश रावत के स्वास्थ्य में अब तेजी से सुधार हो रहा है। वो लागातार सोशल मीडिया पर एक्टिव बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना पॉजिटिव होने पर मैं फिलहाल दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में स्वास्थ्य लाभ कर रहा हूँ। वहीं, उन्होंने आगे लिखा कि उन सब मेडिकल स्टाफ, साथियों, मित्रों, और सहयोगियों का हृदय से बहुत-बहुत आभार जो लगातार मेरी कुशलक्षेम ले रहे हैं। आपकी दुआओं से मेरे स्वास्थ्य में तीव्र गति से सुधार हो रहा है और मैं बहुत जल्द कोरोना को हराकर आपके बीच उपस्थित होऊंगा।