Uttarnari header

uttarnari

कोरोना संक्रमण पर हरदा बोले - व्यवस्था पक्ष में लचर दिखाई दे रही सरकार

उत्तर नारी डेस्क 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट लिख कर लोगों को self-imposed कर्फ्यू के दायरे में रहने के लिए कह रहे है। अब कोरोना संक्रमण से बचने के इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में हरदा ने लिखा, ' कोरोना चेन टूटे, सारे प्रतिपक्ष ने सरकार को हर संभव कदम उठाने का मैंडेट दिया, व्यवस्था पक्ष में भी सरकार लचर दिखाई दे रही है।

हरदा ने कहा कि कोविड-19 वॉरियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए जो पुराने वादे थे, विशेष तौर पर प्रोत्साहन राशि का वो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सरकार एक तरफ तो कर्फ्यू लगा रही है और दूसरी तरफ मुझे अपुष्ट सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सरकार 50-50 प्रतिशत के आधार पर सरकारी कार्यालयों और सचिवालय को खोलने जा रही है। एक मुझ जैसे लोग हैं जो लोगों से self-imposed कर्फ्यू के दायरे में अपने को लाने की लोगों से अपील कर रहे हैं, मैं 3 या 4 बार इस अपील को दोहरा चुका हूंँ और मैं समझता हूँ कि इस अपील के साथ लोगों का समर्थन भी आ रहा होगा और दूसरी तरफ यदि माननीय मुख्यमंत्री जी आप शिथिल हो गये और कोरोना चेन नहीं टूटी तो राज्य के लिये यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा, हिम्मत करिये कोरोना चेन तोड़ने के लिये हर संभव निर्णय लीजिये।


Comments