उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार में हो रहे महाकुंभ में बैसाखी के मौके पर तीसरा शाही स्नान में साधु-संत गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। हरिद्वार कुंभ में मेष संक्रांति के अवसर पर आयोजित तृतीय शाही स्नान की संत समाज और सभी श्रद्धालुओं को सीएम तीरथ सिंह रावत ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि भगवान बदरी विशाल, बाबा केदार और गंगा मैया के आशीर्वाद से तीसरा शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा, मुझे इसका पूर्ण विश्वास है। कुंभ मेले में तृतीय शाही स्नान के दौरान साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है।
सीएम तीरथ सिंह ने कहा कि तृतीय शाही स्नान के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मेरा निवेदन है कि कोविड को लेकर भारत सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। सभी श्रद्धालु मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज भी करते रहें।
बता दें, प्रशासन ने इस बार 6 लाख श्रद्धालुओं के यहां जुटने का अनुमान लगाया है।