Uttarnari header

uttarnari

Haridwar Kumbh Mela 2021 : आज से अधिकारिक रूप से हुआ शुरू, मेला अधिकारी और कुंभ आईजी ने की मां गंगा की पूजा

उत्तर नारी डेस्क

आज एक अप्रैल से हरिद्वार महाकुंभ अधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। जिसका आज से विधिवत शुभारंभ हुआ है। हालंकि, कोरोना संक्रमण के कारण इस बार कुंभ मेला एक से 30 अप्रैल तक यानी महीनेभर ही चलेगा। परन्तु कुम्भ की भव्यता और दिव्यता को बनाने में प्रदेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।  इसी कड़ी में मेलाधिकारी दीपक रावत एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने हरकी पैड़ी पर कुम्भ के सफल आयोजन के लिये मां गंगा, नौ ग्रहों एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां गंगा से कुंभ मेला के शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न होने की कामना की। दोनों अधिकारियों ने मंशादेवी व चण्डीदेवी में भी पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर गंगा महासभा के अध्यक्ष श्री प्रदीप झा, महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ श्री जन्मेजय खण्डूड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बता दें, नैनीताल उच्च न्यायालय और राज्य सरकार की ओर से कुंभ मेला के लिए जारी एसओपी के अनुसार कुंभ मेला के दौरान हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 की 72 घंटे के अंतराल की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। इसके बिना किसी को भी हरिद्वार में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।


Comments