उत्तर नारी डेस्क
महाकुंभ में मेष संक्रांति के शाही स्नान के साथ संन्यासियों का कुंभ भी पूरा हो गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ मेले के मुख्य शाही स्नान के सकुशल संपंन होने पर मेले से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आम जनमानस को बधाई देते हुए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों का सामना करते हुए मेले से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मिकों ने जिस मनोयोग से कुंभ की व्यवस्थाओं को संभाला तथा देश-विदेश से आए लाखों श्रद्वालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई, वह निसंदेह ही सराहनीय है। शाही स्नान सकुशल संपंन होने से राज्य सरकार की दिव्य-भव्य एवं सुरक्षित कुंभ की परिकल्पना भी साकार हुई है। मुख्यमंत्री ने कुंभ के सफल आयोजन को सामूहिक प्रयासों का भी नतीजा बताया। कहा कि साधु-संतों, अखाडों, मेला क्षेत्र की जनता, व्यापारियों, गंगा सभा, तीर्थ पुरोहितों, मीडियाकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा है। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
बता दें, कुंभ मेला प्रशासन ने बताया कि शाही स्नान पर्व पर 13—14 लाख श्रद्धालुओं ने कुंभ क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान किया है। जोकि सोमवार को सोमवती अमावस्या के पर्व पर आए 25—30 लाख श्रद्धालुओं की संख्या की लगभग आधी और 2010 हरिद्वार महाकुंभ में बैसाखी के पर्व पर आए 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं के मुकाबले लगभग चौदहवां हिस्सा ही है।