उत्तर नारी डेस्क
ये है प्लान
1- स्नान पर्व पर पंजाब, हरियाणा, सहारनपुर की ओर से आने जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था।
आने का मार्ग- सहारनपुर -इमलीखेड़ा -धनोरी पीपल तिराहा सलेमपुर तिराहा सिडकुल मार्ग किर्बी चोक चिन्मय कालेज -पीठ बाजार पार्किंगध्धीरवाली पार्किंग
जाने का मार्ग- शिवालिक नगर सलेमपुर तिराहा -ठभ्म्स् तिराहा-रुडकी बाईपासध्रुड़की शहर।
2- स्नान पर्व पर नजीबाबाद-कोटद्वार-नैनीताल की ओर से आने-जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था।
आने का मार्ग - नजीबाबाद-कोटद्वार-नैनीताल-कांगडी- 4.2 किलोमीटर-गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग।
जाने का मार्ग- गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग हनुमान मंदिर रैंप-चंडी चैक-नजीबाबाद।
3- स्नान पर्व पर दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से आने जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था।
हल्के वाहनों के आने का मार्ग - दिल्ली- मेरठ- फलौदा -पुरकाजी -लक्सर- जगजीतपुर - शनिदेव मंदिर चैक - दक्ष पार्किंगध्जगजीतपुर पार्किंग।
बड़े वाहनों के आने का मार्ग - दिल्ली -मेरठ मु0नगर मंगलोर -नगला इमारती- लैंडोरा -लक्सर -जगजीतपुर- दक्ष पार्किंगध्जगजीतपुर पार्किंग।
जाने का मार्ग- दक्ष पार्किंग - सिंहद्वार; राजकीय राजमार्ग 334 - ब्व्म्त् कॉलेज रुडकी बाईपासध्रुड़की शहर।
4 - स्नान पर्व पर देहरादून ऋषिकेश गढवाल की ओर से आने-जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था।
आने का मार्ग- नेपाली फार्म-हरिपुर कलां से छोटे वाहन दूधियाबंध पार्किंगध्सप्त सरोवर पार्किंगध्शान्तिकुंज पार्किंग।
रोडवेज बस - दूधाधारी चोक मेंगो होटल से यूटर्न मोतीचूर पार्किंग।
प्राईवेट बस - दूधाधारी चोक त्ज्व् चोक दूधाधारी पार्किंग।
जाने का मार्ग - दूधाधारी पार्किंग ध्सप्तऋषि पार्किंगध्शान्तिकुंज पार्किंग - मोतीचूर पार्किंग से पुरानी सप्तऋषि पुलिस चैकी से फ्लाईओवर के ऊपर से।
5- भारी वाहन-8 अप्रैल शाम से 15 अप्रैल तक हरिद्वार क्षेत्र में रहेगा भारी वाहनों में पूर्ण प्रतिबंध।
मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने कुंभ मेला पुलिस लाइन में विभिन्न अखाड़े के संत महात्माओं के साथ आगामी शाही स्नान को लेकर किया विचार विमर्श
मेलाधिकारी श्री दीपक रावत और आईजी कुंभ मेला श्री संजय गुंज्याल ने आज भल्ला कालेज स्टेडियम में बने कुंभ मेला पुलिस लाइन में विभिन्न अखाड़े के संत महात्माओं के साथ आगामी शाही स्नान को लेकर विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि जी महाराज, श्री महंत सत्यगिरि जी, श्री पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण कनखल के श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज, अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अणि अखाड़े के श्री महंत धर्मदास, श्री अग्नि अखाड़े के अध्यक्ष सम्पूर्णानंद ब्रह्चारी, श्री महंत रामदास सहित अन्य अखाड़े के पूज्य संतों का माल्यार्पण कर शाल और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसके बाद आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने अखाड़े के संतों को आगामी शाही स्नान के रूट, समय और व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आपसी सौहार्द और समन्वय से शाही स्नान और महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन हो सकेगा।