Uttarnari header

uttarnari

विशेषज्ञों की बढ़ी चिंता : देहरादून से भेजे कोरोना के 26 सैंपल में से पांच में मिले तीन नए वेरिएंट

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना की दूसरी लहर ने संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा कर दिया है। पहली लहर के मुकाबले अब ज़्यादा मामले सामने आ रहे है। तो वहीं बढ़ते मामलों के बीच अब कोविड-19 के नए वेरिएंट सामने आने से विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गयी हैं।

आपको बता दें, कोविड-19 के नए वेरिएंट सामने आने से पता चला है की नए वेरिएंट वैक्सीन लगे व्यक्तियों को भी प्रभावित कर रहे हैं। बीते दिनों दून मेडिकल कॉलेज से राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेजे गए 26 सैंपल में पांच में तीन अलग-अलग वेरिएंट की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट पुराने वेरिएंट की तुलना में कई ज्यादा फैलने की क्षमता रखता है। 

दून मेडिकल कॉलेज की वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब (वीआरडीएल) के को-इन्वेस्टिगेटर डॉ. दीपक जुयाल ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। यह कोरोना वैक्सीन लगा चुके व्यक्तियों को भी उतना ही प्रभावित कर रहा है। 

बता दें, यह सभी सैंपल 15-25 मार्च के बीच लिए गए हैं। जिन्हें छह अप्रैल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। इनमें पांच सैंपल में दो में यूके स्ट्रेन व एक में डबल म्यूटेंट की पुष्टि हुई है। जबकि दो सैंपल में अलग तरह के वेरिएंट की पुष्टि हुई है। 

Comments