Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : KOD सीजन-4 डांस प्रतियोगिता का अनुकृति गुसाईं ने किया शुभारम्भ

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार में आज 4 अप्रैल से KOD सीज़न चार डांस प्रतियोगता बलूनी पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई। KOD सीज़न चार का विधिवत उद्घाटन महिला उत्थान सीमिति की अध्यक्ष, मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2014 और द ऑनर ऑफ़ द येलो हिल, देहरादून के जज मनोज एवं डीआईडी लिटिल चैंप्स 4 के अक्षित ने चयन किया। वहीं, अनुकृति गुसाईं ने बोला की ऐसी प्रतियोगिता निरंतर होती रहे, क्योंकि आज के समय में मनोरंजन जीवन में महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि कोटद्वार में ऐसे टैलेंट शो आयोजित होते रहने चाहिए। जी हाँ, गुसाईं सुपर डांसर 3 के टॉप 5 के रूप में रहे हैं। KOD सीजन चार डांस प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 20 बच्चों का चयन देहरादून फिनाले के लिए किया गया। 

आपको बता दें, कि कार्यक्रम संयोजक विपिन रावत द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बलूनी पब्लिक स्कूल की डारेक्टर अभिलाषा भारद्वाज, महामंत्री भाजपा गौरव जोशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरव नौटियाल, सिमरन बिष्ट, प्रकाश बलोधी, विपिन रावत, सुनील, बबीता, और रविन्द्र कौर ने कार्यक्रम का संचालन ने किया।

Comments