Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : NSUI के स्थापना दिवस पर बेस चिकित्सालय में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 

शुक्रवार 9 अप्रैल को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन NSUI का 51वे स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर NSUI कोटद्वार के द्वारा बेस चिकित्सालय कोटद्वार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष एवं जिला उपधायक्ष NSUI पौड़ी गढ़वाल हिमांशु बहुखण्डी ने बताया कि NSUI छात्र संगठन पूर्व से ही छात्र हितों और सामाजिक कार्यों में वह बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते आ रहे है। उन्होंने आगे बताया की रक्तदान शिविर में 106 छात्र-छात्राओं द्वारा अपना नाम पंजीकरण करवाया गया था। वहीं, अस्पताल प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई की रक्तकोष में रक्त पूर्ण है। जिस बाद अस्पताल रक्तकोष में पूर्ण रक्त होने के कारण सभी छात्रों का रक्त ले पाना सम्भव नहीं हो पाया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा कुछ ही छात्रों का रक्त लिया गया। वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी ने अस्पताल प्रशासन को अस्थवस्थ किया की कभी भी अस्पताल में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध करवाएंगे। 

रक्तदान शिविर में विजय रावत, हिमाशु बहुखण्डी, बांदी बिष्ट, आरव, आरिफ, दमनदीप, अमन, शिवम, आयुष, काजल, प्राची, अमिशा, अंजली, ऋषभ, विकास सेमवाल, दिव्यांश, सुनील, सुर्यमणी, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, शिवानी, रीना, वर्षा, मौसम थपलियाल, दीपक, अतुल भारती आदि बड़ी संख्या में छात्र- छात्रएं मौजूद रहे।

Comments