Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से एक डॉक्टर की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। आये दिन कोरोना के बढ़ते मामले और मृतकों की बढ़ती संख्या चिंताजनक हैं। वहीं, पौड़ी जिले के कोटद्वार से एक दुःखद ख़बर है। जी हाँ, कोटद्वार समीप दुगड्डा नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर व समाजसेवी डॉ. राजमोहन सिंह रावत की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई। ऋषिकेश एम्स में इलाज़ के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की ख़बर से दुगड्डा में शोक की लहर है। वहीं, उनका ऋषिकेश में अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दुगड्डा के ग्राम नाथूपुर निवासी डॉ. राजमोहन सिंह (71) का दुगड्डा में क्लीनिक था और वह 33 वर्षों से लोगों का उपचार कर रहे थे। फरवरी, 2013 में पैरालाइज होने के बाद वे गुरुग्राम हरियाणा में अपने बेटे के पास उपचार कराने के लिए चले गए थे और तब से वहीं रह रहे थे। चार दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब होने पर वे अस्पताल गए, जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव आए। गुरुग्राम के अस्पताल के कोरोना वार्ड में बेड खाली नहीं होने पर उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था। उनके निधन की खबर से दुगड्डा में शोक की लहर है। 

आपको बता दें, कि पूर्व प्रमुख सुरेश असवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीपक बडोला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरेंद्र रावत, ज्येष्ठ उपप्रमुख अजयपाल रावत, शिक्षाविद् गिरीश खर्कवाल, बीडीओ जयेंद्र भारद्वाज, एडीओ पंचायत ज्योतिष चंदोला, सांसद प्रतिनिधि मातबर सिंह बिष्ट समेत क्षेत्र के विभिन्न संगठनों और लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया।

Comments