उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में शुष्क मौसम के बीच पारा चढ़ने लगा है। मैदानी इलाकों में दो साल बाद पारा इतना चढ़ा है। जिससे भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पारे में और इजाफा होने की संभावना जताई है। चिंताजनक यह है कि अभी अप्रैल का एक पखवाड़ा भी पूरा नहीं हुआ है।
उत्तराखण्ड के मैदानी इलाकों में आसमान से 'आग' बरसने लगी है। चटख धूप के बीच दिन में पारा ऊंचाई को छू रहा है। देहरादून में अधिकतम तापमान 36, ऊधमसिंह नगर में 37 और हरिद्वार में 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में इजाफा हो रहा है। ज्यादातर शहरों में यह सामान्य से अधिक है। हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी सामान्य बना हुआ है। अप्रैल में अधिकतम पारा दो साल बाद इतना चढ़ा है। अप्रैल अंत तक पारे में रिकॉर्ड इजाफा होने के आसार हैं। जिससे भीषण गर्मी जनजीवन प्रभावित कर सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखण्ड में ज्यादातर इलाकों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा। जिससे पारे में और बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।