Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में पारे ने दी फौरी राहत, जानें- अगले कुछ दिनों के मौसम का हाल

उत्तर नारी डेस्क

मार्च के अंत में छलांग लगाने के बाद गुरुवार को पारे ने उत्तराखण्ड में कुछ राहत दी। अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में अप्रैल के पहले दिन पारा फिर सामान्य के करीब आ गया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले राज्य के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से आठ डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं।

मार्च में भी उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क बना रहा। इस महीने सामान्य से 80 फीसद कम बारिश हुई, जिससे तापमान में तेजी से इजाफा हुआ। आलम यह रहा कि महीने के आखिरी दिनों में पारे ने नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए। होली के अगले दिन 30 मार्च को देहरादून में पारा 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। 

पिछले 24 साल में यह पहला मौका था, जब होली में पारा इतनी ऊंचाई पर पहुंचा। हालांकि, अप्रैल शुरू होते ही तापमान ने गोता लगाया और अब यह सामान्य के करीब आ गया है। दून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। रविवार के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में बादल डेरा डाल सकते हैं।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 31.4, 12.0

उत्तरकाशी, 28.3, 12.3

मसूरी, 18.9, 08.9

टिहरी, 20.0, 11.6

हरिद्वार, 32.3, 11.2    

जोशीमठ, 22.1, 08.2

पिथौरागढ़, 24.8, 07.8

अल्मोड़ा, 27.7, 05.9

मुक्तेश्वर, 23.0, 06.4  

नैनीताल, 23.3, 10.0

यूएसनगर, 32.8, 13.0

चंपावत, 20.6, 03.5


Comments