Uttarnari header

uttarnari

अगले कुछ दिन उत्तराखण्ड में छाये रह सकते हैं आंशिक बादल, हल्‍की बारिश की संभावना

उत्तर नारी डेस्क 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर-----------अधिकतम---न्यूनतम

देहरादून---------33.8--------19.6

उत्तरकाशी------27.3--------20.5

मसूरी-----------20.9---------07.2

टिहरी-----------21.0---------08.8

हरिद्वार--------35.4----------21.9    

जोशीमठ--------21.6----------08.4

पिथौरागढ़------24.7----------11.6

अल्मोड़ा--------28.5----------14.6

मुक्तेश्वर------19.4----------12.3  

नैनीताल-------22.1-----------10.0

यूएसनगर-----35.9-----------20.0

चम्पावत------24.1-----------12.2

Comments