उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : उधम सिंह के किच्छा क्षेत्र में उत्तराखण्ड में कर्नल अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खुशी पर किच्छा मे आप कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया और जश्न मनाया।
साथ ही कार्यकर्ता जुलूस के रूप में अंबेडकर पार्क तक गए और वहां पर अंबेडकर जी की प्रतिमा के नीचे कर्नल कोठियाल के आम आदमी पार्टी में उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशियां मनाई। जनार्दन सिंह ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में उत्तराखण्ड नई ऊचाइयों को छूएगा, और उत्तराखण्ड का पुनर्निर्माण होगा। आज के इस कार्यक्रम में जनार्दन सिंह, कुलवंत सिंह, जावेद मलिक, मनोज साही, सी पी अधिकारी, संजीव कुमार पांडेय, मोहम्मद जीशान, नासिर भाई, पाक मोहम्मद, घनश्याम, वाजिद भाई, शिवा, सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।