Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड पहुँचे अखिलेश यादव, सीएम योगी पर उठाए सवाल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में आज रविवार को शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से भेंट करने के लिए पहुंचे। मठ पहुँचकर वे सीधे स्वामी स्वरूपानंद के कक्ष में गए। इससे पहले उन्होंने अविमुक्तानंद सरस्वती से भी मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल खड़े किए हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की ही सरकार बनने जा रही है। लोग भाजपा की सच्चाई को जानते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल खड़े करते हुए बोला कि प्रदेश और देश में लोग बहुत तकलीफ़ में हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने चारों ओर से घेर लिया है। जिससे लोग परेशान हैं, पर सीएम स्टार प्रचारक बनकर चुनाव प्रचार में जुटें हुए हैं।

Comments