Uttarnari header

uttarnari

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव, कुम्भ के कई कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

उत्तर नारी डेस्क 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत कोरोना संक्रमित पाए गए है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके स्वस्थ होने की कामना की है, साथ ही कहा कि मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की मंगल कामना करता हूं। मुझे विश्वास है की दृढ़ इच्छाशक्ति से आप कोरोना को शीघ्र परास्त कर देंगे।

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी गई है। बताते चलें, कि मोहन भागवत हाल ही में हरिद्वार कुंभ में भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही संघ के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। फ़िलहाल मोहन भागवत की हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

Comments