Uttarnari header

uttarnari

विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने दिया सांकेतिक धरना, किच्छा नगरपालिका कार्यालय मे की नारेबाजी

उत्तर नारी डेस्क

उधम सिंह नगर : सफाई कार्य से ठेका प्रथा समाप्त समेत विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने तीन दिवसीय सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष कैलाश वाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय में नारेबाजी की।

उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में सफाई कार्य से ठेका प्रथा समाप्त करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते आगामी तीन दिन में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक नगरपालिका में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यहां कल्लू चरन, विनोद कुमार, शाऊल दास, सचिन चरन, नितिन चरन, सूरज, राहुल कुमार, अरुण कुमार, नत्थू लाल, राजू, नरेश, रामबरन, मोनू, रमेश रहे।


Comments