Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में दिखा क‌र्फ्यू का असर, कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आए उछाल के बाद प्रशासन द्वारा लगाए गए साप्ताहिक क‌र्फ्यू का असर दिखने लगा है। 25 अप्रैल को जहां मात्र 104 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी तो वहीं बीते 24 घंटे में मात्र 2 ही लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जबकि 26 और 27 अप्रैल को 87 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पौड़ी जिले में बहुत तेजी से बढ़ रही थी। इस दौरान जिले में सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित मिले तो वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़ने लगी। जिसको देखते हुए सरकार ने इस पर सख्ती लगानी शुरू कर रविवार को साप्ताहिक क‌र्फ्यू लगाया, तो वहीं बाद में दोपहर 2 बजे बाजार बंद करना शुरू करा दिया। इसका असर यह हुआ कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गयी। वहीं पौड़ी जिले के नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा। कोटद्वार निगम क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में मात्र 2 ही लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले 24 घंटे में पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण के 174 नये केस आये है। जिले में 12 कंटेनमेंट जोन बनाये गये है। जिसमें परमार्थ निकेतन, डोभ श्रीकोट, होटल चंद्रलोक खूर्स ब्लॉक, जीएनटीआई ग्राउंड खिर्स् ब्लॉक, राठ महाविद्यालय पैठाणी, कोटद्वार नगर निगम के सिताबपुर, शिवराजपुर, देवी रोड, जल निगम स्टोर, बैंक कालोनी और काशीरामपुर तल्ला में बिष्ट क्लासेस है ।

Comments