Uttarnari header

uttarnari

नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के सुधारीकरण का आंदोलन लाया रंग, बजट जारी, लोगों ने खाए थे लाठी-डंडे

उत्तर नारी डेस्क

नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर चमोली जिले के लोगो के साथ हुए दुर्व्यवहार से हर कोई वाकिफ़ है। पिछले महीने बजट सत्र के दौरान अपनी मांगो को लेकर आंदोलित स्थानीय निवासियों ने गैरसैंण भी कूच किया था। जहां उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज कर दिया था। परन्तु अब यह नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के सुधारीकरण को लेकर किया गया आंदोलन रंग लाया। 

बता दें, कि शासन ने मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए चार करोड़ 40 लाख चार हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी है। इस धनराशि से दो चरणों में 10 किमी सड़क का चौड़ीकरण और सुधारीकरण किया जाएगा। इस क्रम मे अब शासन ने नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग पर दो टुकड़ों में चार-चार किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए 4.40 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत किए जाने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। 

लोक निर्माण विभाग के मुताबिक, एक महीने के भीतर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सुधारीकरण व चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश जारी किया है।

लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा के मुताबिक, मोटर मार्ग के लिए वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद एक महीने के भीतर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ हो जाएगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद मोटर मार्ग के शेष हिस्से में काम कराया जाएगा।

बताते चलें, कि 70 से अधिक गांव के ग्रामीण इस मोटर मार्ग को डबल लेन किए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित हैं। शासन ने मोटर मार्ग को चरणबद्ध ढंग से सुधारने और चौड़ीकरण करने का निर्णय वर्ष 2017 में लिया था। इस पर जब काम शुरू नहीं हुआ तो कुछ समय पहले स्थानीय निवासियों ने इसे लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था। 

Comments