Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पैठाणी महाविद्यालय में 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी हैं। आए दिन आ रहे मामले और मृतकों की बढ़ती संख्या डरा रही हैं। वहीं पौड़ी जिले में भी कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ता ही जा रहा हैं। राठ महाविद्यालय पैठाणी में 10 छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद कॉलेज को माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी एसएस राणा ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही राठ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का सैम्पल लिया गया था और टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद इनको आइसोलेट कर लिया गया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी एसएस राणा ने अग्रिम आदेशों तक कॉलेज को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस दौरान जोन के सभी मार्गों पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा के इंतजाम हो, इसके लिए एसडीएम तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि कंटेनमेंट जोन बने रहने तक संस्थान के मात्र एक सदस्य को ही दैनिक आवश्यकता की सामग्री क्रय करने तथा संस्थान के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामान क्रय करने की अनुमति होगी। इतना ही नहीं, इस अवधि में मोबाइल वैन के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी दैनिक आवश्यकता के तहत राशन, सब्जी, फल विक्रय करने की व्यवस्था करेंगे। उपजिलाधिकारी के अनुसार, जोन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग, चिकित्सीय परीक्षण, आवश्यकतानुसार सैंपल लिए जाने व प्राप्त रिपोर्ट के आंकलन किए जाने के बाद ही जोन को प्रतिबंधों से छूट या समाप्त किया जाएगा।

Comments