उत्तर नारी डेस्क
श्रम मंत्री डा. हरक सिह रावत ने सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से पिछले साल हटाए गए 38 कर्मचारियों को बहाल करने के आदेश दे दिए हैं।
बता दें, कि सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम रहते श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। साथ ही उनके कार्यकाल में नियुक्त कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया था। नौकरी से निकालने के साथ ही कोटद्वार कार्यालय भी बंद कर दिया गया था। हालंकि,अब नेतृत्व परिवर्तन के चलते और तीरथ सिंह रावत के सीएम बनने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा है कि सभी कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से वापसी की जाएगी।
डा. रावत के अनुसार उन्होंने इस संबंध में सचिव श्रम को आदेश दे दिए हैं कि बोर्ड से जिन कर्मचारियों को हटाया गया था, उन्हें उसी तिथि से बहाल कर दिया जाए, जब से उन्हें हटाया गया था। उन्होंने कहा कि हमारा पहला दायित्व रोजगार देने पर होना चाहिए, न कि बेवजह किसी को हटाने पर। इसी के दृष्टिगत उन्होंने यह आदेश दिए हैं।