Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : PPE किट पहनकर बारातियों के साथ डांस करने लगा एंबुलेंस चालक, जाने फ़िर क्या हुआ

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी से तेजी के साथ वायरल होता एक वीडियो सामने आया है। जहां एंबुलेंस चालक पीपीई किट पहनकर शादी के बैंड बाजे पर बारातियों के साथ नाचना शुरु कर देता है। जिसे देख हर कोई हैरान होता है और वीडियो बनाने लगता है। तो वहीं इस तरह एंबुलेंस चालक के पीपीई किट पहनकर नाचना बारातियों में हड़कंप मचा देता है। साथ ही बारात में डांस कर रहे लोग भी अलग-थलग होकर वीडियो बनाने लगते है। अगर इस वायरल वीडियो को आप देख चुके है तो यह अपने आप में ही सोचने जैसी बात है कि एंबुलेंस चालक अचानक बैंड वालों के सामने आया और कुछ देर नाचा और फ़िर चला गया। जिसके बाद बारातियों ने राहत की सांस ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। 

आपको बता दें कि यह मामला सोमवार रात 11 बजे का बताया जा रहा हैं। जहां हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से एक बारात गुजर रही थी। इस दौरान एक एंबुलेंस चालक बैंड बाजे की धुन पर खुद को रोक नहीं सका और एंबुलेंस से उतरा और डांस करने लगा। जब एंबुलेंस चालक से पूछा गया की इस तरह पीपीई किट पहनकर नाचने का क्या अर्थ  है। तो वहीं एंबुलेंस चालक ने बताया वह लगातार कोरोना काल में आये दिन कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले जाने का काम कर रहा है। जिससे वह लगातार तनाव से जूझ रहा था और बैंड बाजे की धुन सुनकर वह खुद को डांस करने से रोक ना सका। अब वह डांस कर अपने तनाव को कम कर सका है। जिसके बाद उसे तनावरहित महसूस हुआ।

Comments