उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार महाकुंभ का आधिकारिक तौर से आज से शुरुआत चुकी है जहां कुंभ के पहले ही दिन संतो और प्रशासन के बीच बड़ा विवाद हो गया।
प्राप्त जानकरी अनुसार साधु-संत कुंभ मेले में बैरागी अखाड़ों को दी जाने वाली सुविधाओं से नाराज थे। इसी बात को लेकर नाराज बैरागी संतो ने आज अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ मारपीट कर दी। साथ ही अधिकारी हरवीर सिंह के साथ मौजूद पुलिस का जवान भी गंभीर रूप से घायल है।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया तो संतो ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा। बताया जा रहा है कि अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के भी चोटें आई हैं। उधर उनके गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें, हरवीर सिंह तमाम व्यवस्थाओं को लेकर संतो से मुलाकात करने पहुंचे थे जहां पर संत व्यवस्थाओं को लेकर अचानक नाराज हो गए और उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। इस घटना के बाद आईजी कुंभ समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।