उत्तर नारी डेस्क
बदरीनाथ हाईवे पर पाखी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पित्रा-पुत्र समेत 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई से सभी शवों को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी से आगे पाखी के समीप स्विफ्ट डिजायर कार शनिवार रात करीब आठ, सात बजे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिवार के सभी लोग जोशीमठ से शादी समारोह में शामिल होने के लिए छिनका(चमोली) गए हुए थे। रात के वक़्त ये लोग वापस लौट रहे थे और ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हो गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे की सूचना के बाद सुबह पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया और खाई से 5 शवों को बाहर निकाला। वहीं, मृतकों की पहचान प्रताप नैथवाल (50 वर्ष) पुत्र भवानदास निवासी कोड़िया, नीति(चमोली), रजत नैथवाल (23 वर्ष) पुत्र प्रताप नैथवाल, प्रवीन नैथवाल (22 वर्ष) पुत्र बसंत नैथवाल, गणेश (29 वर्ष) गमशाली, शैलेंद्र (32) निवासी जोशीमठ के रूप में की गई।