Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : CDS बिपिन रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तर नारी डेस्क  

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बीजापुर अतिथि गृह में मुलाकात की। 

इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी भी सपत्नीक उपस्थित थे। इस दौरान पत्नी डाॅ.रश्मि रावत के साथ सभी का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में संचार कनेक्टिविटी को मजबूत करने व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम तीरथ ने उन्हें बताया कि राज्य में कोरोना केस लगातार बढ़ने पर अब सख्ती बरती जा रही है।

उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत से यह भी आग्रह किया कि यदि राज्य में इसी तरह कोरोना के मामलों में इजाफा होता है तो राज्य सरकार सेना से संसाधन उपलब्ध कराने की अपेक्षा रखेगी। जनरल रावत ने मुख्यमंत्री को पूरा भरोसा दिया और कहा कि सेना हर पल नागरिकों के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ने पर सेना के अस्पतालों में भी उनका इलाज कराया जाएगा। 

Comments