उत्तर नारी डेस्क
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव द्वारा नए आदेश जारी किये गए हैं। जिसके तहत देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में अप्रैल माह में आने वाले प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लगाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारी, देहरादून को अहम निर्देश दिए हैं।
जी हाँ, कर्फ्यू के बीच एनडीए परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने राहत दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारी, देहरादून को निर्देश दिये हैं कि कल 18 अप्रैल को होने वाली एनडीए परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा केन्द्र में जाने की अनुमति दी जाए। रविवार के कर्फ्यू के कारण एनडीए परीक्षा का कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
बता दें, एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से और दूसरी दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी। परीक्षा में मैथ्स और जनरल एबिलिटी के प्रश्न होंगे। 5 घंटे की परीक्षा में मैथ्स से 300 अंक और जनरल एबिलिटी से 600 अंकों के प्रश्न आएंगे। दोनों सेक्शन ढाई ढाई घंटे के होंगे। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।