Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सीएम तीरथ सिंह ने दी कोरोना को मात, कार्यालय में पूजा-अर्चना कर की काम की शुरुआत

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद आइसोलेशन से बाहर आए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अब स्वस्थ होकर देहरादून में आज कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना कर अपने कामकाज की शुरुआत की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यालय में हवन-पूजन कर ईश्वर से कुंभ के सफल आयोजन और प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस दौरान मुख्यमंत्री से कोरोना के चलते लॉकडाउन की संभावना की अटकलों के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन की संभावना को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आने दी जाएगी कि लॉकडाउन करना पड़े। जिन स्थानों में मामले बढ़ेंगे वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री के मुताबिक, जब उन्होंने कार्यभार संभाला था तब हालात इतने गंभीर नहीं थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से मास्क लगाने और कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की।

Comments