Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नर्सिंग कॉलेज में एक बार फ़िर फूटा 'कोरोना बम', अब तक 129 छात्र कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आफत बनती जा रही है। यहां लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं। शिक्षण संस्थानों में छात्र और शिक्षक बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। आज मंगलवार को टिहरी जिले के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां सुरसिंगधार के राजकीय नर्सिंग कॉलेज के 129 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। बता दें कि यहां 24 अप्रैल को 95 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जबकि सोमवार को 34 और बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। छात्रों के बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा गया है। वहीं एहतियात के तौर पर प्रशासन ने नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में छात्रावास ही में आइसोलेट किया गया है। 

आपको बता दें कि टिहरी जिले के सुरसिंगधार में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में कुल 208 बच्चे रहते हैं। कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पढ़ने वाले छात्रों के सैंपल लिए थे। अब इनमें से 129 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि अभी कुछ छात्रों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित की गई है, जो कोरोना पॉजिटिव छात्रों के स्वास्थ्य पर नजर रखेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।

Comments