उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन 4000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी डरा देने वाला है। वहीं इस कहर के बीच बड़ी खबर नई टिहरी से सामने आई है जहां राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार छात्रावास में 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिससे हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि कॉलेज की प्राचार्य सविता नाज ने बताया कि 95 छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और छात्रावास में 240 छात्र-छात्राएं है। सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें से 95 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जिन छात्र-छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें घर भेजा जा रहा है।