Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : विकराल हुई जंगल की आग, ग्रामीणों को सताने लगा गांव जलने का डर

उत्तर नारी डेस्क   

प्रचंड गर्मी के कारण उत्तराखण्ड के कई जंगलों में आग लग गई है। जंगलों में लगी आग लगातार फैलती ही जा रही है। आग के कारण बड़े पैमाने पर जंगल राख हो ही रहे हैं, साथ ही यहां के किसानों का भी मोटा नुकसान हो रहा है। जी हाँ आपको बता दें कि हल्द्वानी और आसपास क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग से अब खतरा और बढ़ गया है। जहां वन विभाग आग बुझाने में लाचार साबित हो रहा है वहीं अब किसानों को उनकी खड़ी फसल में आग लगने का खतरा भी सताने लगा है। हल्द्वानी के हरिपुर जमन सिंह गांव से सटे जंगलों में देर रात से भीषण आग लगी हुई है।

आपको बता दें, तेज हवा के चलते आग और विकराल रूप ले रही है, जिससे ग्रामीण भी अब दहशत में है। ग्रामीण खुद ही अब आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगातार खतरनाक होती जा रही है। जंगल की आग के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद वन विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। वन विभाग के जंगलों की आग पर काबू के सारे दावे धरे के धरे रह गए।

Comments