Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : लालची पिता ने 6 हज़ार में बेची अपनी 14 साल की बेटी, 32 साल के युवक से कराई शादी

उत्तर नारी डेस्क

बाप-बेटी का रिश्ता सबसे अनमोल मन जाता है। लेकिन इस रिश्ते पर से तो विश्वास तब उठने लगता है जब किसी बेटी का अपना ही पिता किसी दरिंदे के हाथ अपनी बेटी को सौंप देता है। उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जिले में भी कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामना आया है जिससे सुनकर आप भी दंग रहे जाएंगे। जी हाँ, चमोली जिले में एक पिता ने अपनी मासूम बेटी को महज 6 हजार रुपये में बेच दिया। बता दें, कक्षा 8 में पढ़ने वाली 14 साल की बच्ची को उसके पिता ने 32 साल के दरिंदे को सौंप दिया। 

इसकी जानकारी जब राजकीय विद्यालय हरि शंकर के शिक्षक को लगी तो उन्होंने बच्ची के पिता से पूरी जानकारी जुटाई। उसके बाद जो खुलासा हुआ उसने सब को हैरान कर दिया। 

आपको बता दें, कि पिता ने पैसों के लालच में अपनी मासूम बेटी की शादी एक दरिंदे से करवा डाली। हालाँकि ये मामला  लॉकडाउन के दौरान का है। ख़बर है कि उस दौरान गांव के ही एक बिचैलिए ने बच्ची के पिता से किसी दलाल का संपर्क कराया और उसे महज 6 हजार रुपये में बेच दिया। शिक्षक ने बच्ची से भी संकर्प किया और उसके बाद उन्होंने अपना वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

इतना ही नहीं शिक्षक ने प्रशासन से भी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह के मामले सामने आते हैं, लेकिन दबा दिए जाते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई और कहा कि वो बच्ची के आगे की पढ़ाई कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के रैकेट चलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

Comments