Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री को दे डाली नसीहत, पढ़ें ख़बर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से लगातार बयान जारी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने होली मिलन कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनको कौरवों ने छल से मारा है। इस बयान पर अब कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर पलटवार किया है। हरक और त्रिवेंद्र के बीच तनातनी किसी से छुपी नहीं है।

आपको बता दें, कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में होेली मिलन कार्यक्रम में शिरकत की थी। जहाँ उन्होंने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने को लेकर कहा था कि उनके साथ छल हुआ। अपने इस बयान के दौरान उन्होंने महाभारत में अभिमन्यू का उदाहरण दिया था। हालांकि इसमें भी वो गड़बड़ी कर बैठे थे। उन्होंने अभिमन्यू को द्रोपदी का पुत्र बताया था, जबकि वो सुभद्रा के पुत्र थे। वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को अभिमन्यु बताया था। तब से ही उनका ये बयान चर्चाओं में है। इस पर सोशल मीडिया में भी जमकर कमेंट हो रहे हैं।

उनके उस बयान के बाद से यह मानकर चल रहे थे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने को लेकर पार्टी और हाईकमान से नाराज चल रहे हैं। लेकिन, आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हल्के बयान देने से बचने की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि क्या आज उनके लिए पार्टी के नेता और हाईकमान कौरव हो गए हैं? हरक के इस सवाल के बाद भाजपा में सियासी पारा चढ़ सकता है। यह भी देखना होगा कि पलटवार करने में माहिर त्रिवेंद्र इस पर क्या जवाब देते हैं।

Comments