Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : दिल्ली में लगे नाइट कर्फ्यू ने उत्तराखण्ड वालों की बढ़ाई मुश्किलें

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया हैं। ये वो समय है, जिस वक्त बसें दिल्ली में जाती और वहां से देहरादून आती हैं। इस आदेश के बाद से करीब 250 बसों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। राज्य के विभिन्न बस अड्डों से ऐसी कई बसें हैं, जो रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच दिल्ली पहुंचती हैं और दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का यही समय तय किया गया है।

आपको बता दें कि परिवहन निगम को सभी बसों का संचालन रात 10 और सुबह 5 बजे के बाद करना होगा। जी हाँ, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, रुड़की, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और पिथौरागढ़ समेत टनकपुर आदि से पूरा दिन दिल्ली के लिए बसों का संचालन होता है। रात के समय करीब 250 बसें दिल्ली पहुंचती हैं और करीब 100 बसें वापसी करती हैं। इन सभी बसों के लिए संकट हो गया है। दिल्ली से रोडवेज बसों के प्रवेश और संचालन पर कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। वहीं, रोडवेज मुख्यालय ने सभी चालकों को मैसेज कर सूचित किया कि दिल्ली में बसों का प्रवेश रात 10 बजे से पहले या सुबह 5 बजे के बाद किया जाए। जिन बसों का संचालन दिल्ली से रात 10 बजे के बाद होता हैं, उन सभी बसों का संचालन अब 10 बजे से पहले या फिर सुबह 5 बजे के बाद ही हो पाएगा।

Comments